डंपिंग यार्ड के विरोध में रिवाजपुर गांव के मंदिर पर हुई महापंचायत।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 23 अप्रैल (अरुण शर्मा)। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा रिवाजपुर गांव में बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड के विरोध में आज रिवाजपुर गांव के मंदिर पर महापंचायत हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आंदोलन को जारी रखते हुए इस मुद्दे को मंत्रियों, विधायकों और आला अधिकारियों के समक्ष गंभीरता से उठाया जाएगा और यदि जरूरी हुआ तो कानूनी लड़ाई का भी रास्ता आजमाया जाएगा।
इस महापंचायत मे रिवाजपुर, टीकावली, भोपानी, बादशाहपुर, नचौली, महावतपुर, शेरपुर ढाढर, किडावली गांव खेड़ीकला, अमन विला सोसाइटी, टीडीआई रिट्रीट व कई बीपीएल कालोनियों के सैकड़ों लोग इक_ा हुए हैं।
महापंचायत में आए हुए लोगों ने कहा कि एकता में बहुत बल होता है और अपनी आवाज को ऊपर तक पहुंचाने के लिए हमें इसी तरह संगठित रहना पड़ेगा। महापंचायत के आयोजक नाहर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी सरकार रही हो हमारे यहां के लोगों ने कभी कोई मांग नहीं रखी लेकिन बदले में हमें डापिंग यार्ड दिया जा रहा है जिसका पूरी जनता पुरजोर विरोध करती है। उन्होनेें कहा कि रिवाजपुर गांव के आसपास दर्जनों गांव बसे हुए है और डापिंग यार्ड बन जाने से यहां बसे हजारों लोगों को गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ेगा और तो और यहां पर रह रहे युवक-युवतियों के रिश्ते कराने में भी काफी परेशानी आएगी।
जगत सिंह एडवोकेट ने कहा कि यह एक रिहायशी इलाका है जहां लगभग 70000 से भी ज्यादा की आबादी रहती है यहां पर डंपिंग यार्ड ना बनाया जाए। उन्होनें कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि यहां टाऊन पार्क यह महिला महाविद्यालय बनाया जाए जिसके लिए हम सभी तन, मन और धन से सहयोग करेगें। हमें विश्वास है कि सरकार हमारी सुनेगी।
एडवोकेट जगत सिंह ने कहा कि भारत सरकार के राज्यमंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने कभी तिगांव क्षेत्र की जनता को निराश नहीं किया अपितु इस क्षेत्र को सुन्दर और खुशहाल बनाने के लिए समय-समय पर यहां के लोगाों से सुझाव लिए है। उन्होनें कहा कि डंपिंग यार्ड बनने से यहां खेती प्रभावित होगी और पशु पक्षियों पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा और कई गंभीर बीमारियां उत्पन्नन्न होंगी।
पंचायत में मुख्य रूप से पूर्व विधायक ललित नागर, अनशनकारी बाबा रामकेवल, लालपुर सरपंच ललित चौहान, किडावली सरपंच अमरजीत, ददसिया सरपंच धर्मपाल, महावतपुर सरंपच रवि चौहान, टिकावली पूर्व सरपंच संजय चौहान, पलवली पंडित छज्जूराम, पूर्व सरपंच परमिन्दर त्यागी, प्रदीप धनखड़, कुसुम भाटी, बालकिशन वशिष्ठ, रोहताश व आभाष चंदीला ने भी महापंचायत को संबोधित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |