डीसीपी ट्रेफिक ने सडक़ सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 17 अप्रैल (अरुण शर्मा)। डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन ने अपने कार्यालय में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम जुनेजा तथा अन्य सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करके सडक़ सुरक्षा के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने अभियान चला रखा है जिसके तहत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर आमजन तथा समाज के विभिन्न वर्गों को सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा उनके साथियों को भी यातायात नियमों का पालन करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जागरूक किया जाता है। इसी के तहत डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करके ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दी। आपको बता दें कि फरीदाबाद में पानी की सप्लाई के लिए ट्रैक्टर-टैंकरों का बहुत अधिक उपयोग किया जाता है और तंग गलियों में सामान ले जाने के लिए भी छोटे ट्रैक्टर उपयोग में लिए जाते हैं परंतु कई बार लापरवाही के चलते इन ट्रैक्टर चालकों से सडक़ दुर्घटना घटित हो जाती है जिससे किसी व्यक्ति को बहुत अधिक नुकसान होता है या कई बार उसकी जान भी चली जाती है। नागरिकों को इस प्रकार की सडक़ दुर्घटनाओं से बचाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का यह प्रयास है कि ट्रैक्टर चालकों को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाए और ट्रैक्टर के कागजात पूरे रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए जिसके लिए इस बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बैठक में मौजूद सदस्यों को सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करते रहने तथा अपने साथियों मित्रों व परिजनों को भी यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा करने के लिए जागरूक किया गया ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |