बिजली कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन करने का किया ऐलान। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

बिजली कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन करने का किया ऐलान।

😊 Please Share This News 😊

       फरीदाबाद, 11 अप्रैल (अरुण शर्मा)। सरकार व बिजली निगम प्रबंधकों पर मांगों की अनदेखी करने और निजीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बिजली कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया है। आंदोलन का यह ऐलान ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के प्रदेशव्यापी आह्वान पर मंगलवार को नगर निगम आडिटोरियम में आयोजित सर्कल स्तरीय सम्मेलन में बोलते हुए ईईएफआई व एएचपीसी वर्कर यूनियन के प्रधान सुभाष लांबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी व डिप्टी जरनल सेकेट्री जितेन्द्र तेवतिया ने किया। सर्कल सचिव कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में बल्लभगढ़, एनआईटी, ओल्ड व ग्रेटर फरीदाबाद यूनिटों से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया व एएचपीसी वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन के निर्णयानुसार 25 मई को प्रदेश भर में सब डिवीजन स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। आंदोलन के अगले चरण में 2 जून से 22 अगस्त तक डिवीजनों पर धरने प्रदर्शन होंगे। अगले चरण में 29 अगस्त से 19 सितंबर तक सभी चीफ इंजीनियर कार्यालयों पर प्रदर्शन किये जायेगे। इसके बाद भी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 22 सितंबर से बिजली मंत्री के सिरसा स्थित कैंप कार्यालय पर महापड़ाव शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर 18 अक्टूबर तक बिजली मंत्री ने कोई सुनवाई नहीं की तो 19 अक्टूबर को बिजली मंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव किया जाएगा। एएचपीसी वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी ने बिजली कर्मचारियों से 28 मई को एसकेएस द्वारा जींद में आयोजित रैली में भी बढ़ चढक़र शामिल होने का आह्वान किया।
प्रदेशव्यापी आंदोलन में हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग कर डीसी रेट आउटसोर्स ठेका कर्मियों को नियमित करने, नियमित होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, बिजली संशोधन बिल 2022 को वापस लेनेए पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने, ईएसआई से बाहर हो चुके ठेका कर्मियों व उनके आश्रितों को मेडिकल बिलों की क्षतिपूर्ति करने, एनएमपी के नाम पर जारी निजीकरण की नीति पर रोक लगानेए एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाकर मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने और यह सुविधा ठेका कर्मियों को भी प्रदान करनेएवर्क लोड के अनुसार नए पद सृजित कर सभी खाली पड़े पदों को पक्की भर्ती से भरने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में संकल्प लिया कि जब तक इन मांगों का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।
सर्कल स्तरीय सम्मेलन में एएचपीसी वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, उप प्रधान सुभाष लांबा, सुदाम पाल, पूर्व उप प्रधान सतपाल नरवत, सीसी सदस्य डालचंद शर्मा, विनोद कुमार, संजय सैनी, सुशील शर्मा व रामचरण, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान करतार सिंह, यूनिट कमेटी के पदाधिकारी भूपसिंह, गिरिश राजपूत, सुरेन्द्र शर्मा, डिगम्बर डागर, रामकेश, धर्मेन्द्र तेवतिया, देवेन्द्र त्यागी, यूनिट कमेटियों के पूर्व नेता रामभरोसे, परमाल सिंह व फूलमन भारती आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!