22वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 8 अप्रैल से प्रारम्भ।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 7 अप्रैल (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय 22वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता कल 8 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कल सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह के अवसर पर विधायक बडख़ल श्रीमती सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि होंगी। समारोह की अध्यक्षता डॉ के.के. गुप्ता प्राचार्य अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति के अध्यक्ष लव विज, भारत विकास परिषद् केशव शाखा के अध्यक्ष मनीष मित्तल एवं डा संदीप मल्होत्रा निदेशक संतोष हॉस्पिटल फरीदाबाद उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों एवं रेफरी में सचिन कुमार, अजय सैनी, राम भंडारी, लक्ष्मण कुमार, योगेंदर कुमार, अंजू शर्मा, रोहित कुमार, सुनील कुमार राजपूत एवं सचिन गोला उपस्थित रहेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |