बिजली के खंभे से टकराने के बाद तेज धमाके के साथ कार में लगी आग।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 28 मार्च (अरुण शर्मा)। बीती रात अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद कार में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। हालांकि गनीमत यह रही कि आग लगने के बाद कार में सवार तीनों लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शहर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-65 निवासी 25 वर्षीय निशांत उर्फ निशू, आदर्श नगर निवासी भारत और रुपेश वरना कार में सवार होकर सेक्टर-65 से बल्लभगढ़ मलेरना रोड की तरफ आ रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से चालक ने संतुलन खो दिया और कार सडक़ किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई।
टक्कर लगने के बाद जोरदार धमाके के साथ वरना कार में आग लग गई। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एक्सीडेंट के तुरंत बाद कार में सवार तीनों युवकों को बाहर निकाल लिया, जिनमें निशांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भारत व रुपेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक निशांत के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल, यह भीषण हादसा बल्लभगढ़ मलेरना रोड पर सैनिक फार्म हाउस के सामने सोमवार देर रात हुआ। भीषण आग लगने की वजह से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फरीदाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |