बॉक्सर अनुपमा ने एक बार फिर पूरी दुनिया में अपने देश का परचम लहराया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 27 फरवरी (अरुण शर्मा)। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर अनुपमा बार फिर अपने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर अनुपमा ने 18 फरवरी 27 फरवरी तक बुल्गारिया में 74वां स्ट्रैंड्जा एलीट इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया। अनुपमा की कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डा. राजीव गोदारा ने बताया कि अनुपमा अपनी बहन के साथ पलवल से ट्रेन में फरीदाबाद सेक्टर 10 के.एल.मेहता स्कूल में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब मैं प्रैक्टिस करने आती थी। अनुपमा अभी भारतीय रेलवे में कार्यरत है और इनकी ड्यूटी कोलकाता है। अनुपमा पलवल जिले की यादुपुर गांव की रहने वाली है तथा इनके पिता सुरेश एक कंपनी में कर्मचारी हैं। इससे पहले भी अनुपमा कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रचम लहरा चुकी है। अनुपमा चार बार नेशनल चैंपियन होने के साथ-साथ पिछले साल हुई दुबई में चल रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक, वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक, साइबेरिया मे हुई गोल्डन ग्लोब्स बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक तथा बुलगेरिया मे हुए इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर का गढ़ माना जाता है क्योंकि इस क्लब को ओलंपियन तथा अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ.राजीव गोदारा के द्वारा चलाए जा रहा है और इस क्लब में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को निकाला है तथा रेलवे, पुलिस, आर्मी मे अपने खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स कोटे में सरकारी नौकरी भी दिलवाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |