वाहन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 13 फरवरी (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम तेजपाल उर्फ कल्ला है आरोपी नंहू जिले के गांव ईन्डरी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-58 के वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में अन्य 2 मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी से 2 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद की गई है। जिसमें 2 थाना सेक्टर-58 और एक थाना सराय ख्वाजा का मामला शामिल है। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |