बिजली के उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा -अमित खत्री
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 31 जनवरी (अरुण शर्मा)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा। प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि सरकार की योजनाओं के अनुसार बिजली निगम के उपभोक्ताओं को उनके परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया जाना है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 4039322 कनेक्शन के उपभोक्ताओं की परिवार पहचान पत्र से मैपिंग की जाएगी। अभी तक 2641403 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की परिवार पहचान पत्र के साथ मैपिंग की जा चुकी है।
उन्होंने सभी ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाएं और प्रतिदिन रियल टाइम ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट हो। प्रत्येक ऑपरेशन सर्कलए डिवीजन और सब डिवीजन के अधिकारी अपने एरिया के तहत आने वाले नए व पुराने सभी बिजली उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक करवाएं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि डीएचबीवीएन के सभी 11 सर्किल के 65.39 प्रतिशत उपभोक्ताओं को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है। सरकार के पीपीपी पोर्टल के डैशबोर्ड पर रियल टाइम के अनुसार फरीदाबाद सर्कल के 526214 उपभोक्ताओं में से 292017 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |