आरोपी को देसी कट्टे सहित किया गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 27 जनवरी (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी की टीम ने आरोपी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अवधेश है आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव बजैरा का तथा वर्तमान में आरोपी ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर-18 में रहता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना खेडीपुल के एरिया वजीरपुर रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुछ दिन पहले अपने गांव गया हुआ था। वहां से आते समय रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से अपने शौक के लिए देसी कट्टे 3000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |