एनटीपीसी फरीदाबाद ने गरीब जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 21 जनवरी (अरुण शर्मा)। एनटीपीसी फरीदाबाद ने फरीदाबाद के मुजेड़ी गांव के पास एक शरणार्थी कालोनी में अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए। शरणार्थी कॉलोनी के कई निवासियों के पास कठोर उत्तर भारतीय सर्दियों का सामना करने के लिए उचित साधन कि कमी को देखते हुए यह कंबल वितरण अभियान करवाया गया।
वितरण अभियान एनटीपीसी फरीदाबाद परियोजना प्रमुख के.एन. रेड्डी, प्रवीण गर्गए एजीएम और क्षेत्र के कई लाभार्थियों की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस अवसर पर के.एन. रेड्डी ने कहा कि एनटीपीसी फरीदाबाद परियोजना के आस.पास के ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार के लिए नैगम सामाजिक दायित्वों का सक्रियता के साथ निर्वाह करता आया है। यह वितरण अभियान इसी दिशा में सहायता प्रदान करने का एक छोटा सा प्रयास है।
इस मौके पर एस.के. सिंघल, शिवम कुमार, सुश्री यशोयिनी सेन और टीम फरीदाबाद के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |