गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में फरीदाबाद के परिवारों द्वारा लिए गए संकल्प।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 27 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। राष्ट्र एवं धर्म के लिए एक परिवार का बलिदान इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से लिखा हुआ है। गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों और माता गुजरी की शहादत 21 दिसंबर से 27 दिसंबर में हुई। जिनकी स्मृति में सिख समुदाय इन दिनों जमीन पर सोता है। देश, धर्म एवं मानवता के लिए दिए गए इस बलिदानी परिवार की स्मृति में फरीदाबाद के कई परिवारों ने भी संकल्प लिया और इस शीत लहर में हाड कंपकंपा देने वाली सर्दी में एक सप्ताह तक जमीन पर सोये हैं। इन परिवारों के इस कार्य की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। शहादत पर अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं।
ओल्ड फरीदाबाद में राजा गार्डन स्थित गुरुद्वारे में धर्म जागरण समन्वय और समस्त फरीदाबाद वासियों द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अरुण वालिया और उनका बड़ा पुत्र 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बेड/पलंग त्याग कर रात्रि में जमीन पर सो रहे हैं। ऐसे ही अन्य परिवारों में ने भी उक्त संकल्प धारण किया और गुरु के बलिदानी चारों पुत्रों की शहादत को नमन किया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह कलसी ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का दिल से स्वागत किया और चार साहिबजादों के बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चार साहिबजादों का बलिदान, धर्म, देश और मानवता के लिए था।
इस अवसर पर सुरेंद्र बत्रा सह संयोजक धर्म जागरण समन्वय फरीदाबाद पूर्व ने कहा कि हम सदैव गुरु गोविंद जी के ऋणी रहेंगे। अरुण वालिया संयोजक सामाजिक सद्भावना फरीदाबाद पूर्व ने कहा कि हमें गुरु पुत्रों की शहादत याद ताजा रखने के लिए गुरुद्वारे में सप्ताह में एक बार जरूर आना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरु पुत्रों की याद मे वह और उनका बड़ा पुत्र 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बेड, पलंग त्याग कर रात्रि में जमीन पर सो रहे हैं।
इस अवसर पर संजीव शर्मा, रवि कान्त, दिनेश व अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। गुरु पुत्रों के बलिदान को याद करने और सामाजिक सद्भाव के लिए किया गया यह कार्यक्रम वाहे गुरू जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह के साथ संपन्न हुआ।
आयोजन में शाखा के मनीष मित्तल, सतिंदर छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, सुरेंद्र सिंह कक्कड़, मांगेराम शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शिवराज रावत, हिमेंद्र बंसल, विकास जोशी, पंकज सिवाल, हरजिंदर सिंह एवं सामाजिक सद्भाव फरीदाबाद से अरुण वालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |