जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को ईवीएम से कराने व वकीलों की वोटों के काटने को लेकर जताया रोष।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 15 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। जिला बार एसोसिएशन वकीलों ने आज रोष प्रदर्शन किया। जिसमें चुनाव को ईवीएम से करने की मांग की गई। अधिवक्ताओं का वोट काटकर वोट के अधिकार से वंचित किए जाने को लेकर विरोध किया गया। वकीलों ने हाथों मे पट्टी व बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में अधिवक्ताओं बढ़-चढक़र विरोध किया। वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव चौधरी, बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के को-चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि 600 रुपए जमा करने के बाद भी वकीलों कि वोट काट दी गई, जबकि 600 रुपए शुल्क जमा करने के बाद किसी भी अधिवक्ता का वोट करने का अधिकार वर्तमान बॉडी को नहीं था, अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाता है, तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बॉबी रावत, जोगिंदर चौहान ने कहा कि आज तक चुनाव लगभग 5 साल से ईवीएम से होता आया है। उल्लेखनीय है कि बेलेट पेपर से चुनाव होने पर धांधली वा अदला-बदली होने की संभावना अधिक है।
इस मौके वरिष्ठ अधिवक्ता ओ पी यादव, धर्मवीर डागर, प्रदीप परमार, जोगिंदर नर्वत, कमल भाटी, रवि प्रकाश शर्मा, महेश नागर, सुखबीर चंदीला, भारत चंदीला, अनुज शर्मा, सर्वेश कौशिक, पवन पाराशर, वंदना सिंह, अनीता सेहरावत, ज्योति बत्रा, विपिन यादव, कुलदीपक जोशी, विजय यादव, संतराम नागर, धर्मेन्द्र फौगाट, प्रदीप सिद्धू, हरदीप बैसिया, आफाक खान, सागर नागर, केशव आदि सैकड़ों वकील मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |