सिंचाई कर रहे 35 वर्षीय युवक की सर्प के काटने से हुई मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
संभल
घटना जुनावई थाना क्षेत्र के गांव महावली महीउद्दीन की है जहां सिंचाई करने गए युवक की सर्प के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कल दोपहर लगभग 2:30 बजे किसान सुघड़पाल अपने खेत की सिंचाई करने गया। खेत में पानी लगाते समय सांप के बिल में पानी भर गया जिससे सांप बिल से बाहर आ गया। उसी दौरान किसान सुघड़पाल उम्र लगभग 41 वर्ष का पैर उस पर पड़ गया जिसके कारण सांप ने सुघड़पाल के पांव पर तीन बार काटा। वही इसकी जानकारी किसान ने खेत में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने आनन-फानन में किसान सुघड़पाल के घर सूचित किया। इस खबर से परिवार के लोगों में खलबली मच गई और तत्काल परिवार व ग्रामीणों ने इलाज के लिए कई जगह दिखाया। फायदा न होने पर सुबह को सुघडपाल को जिला अस्पताल ले गए। वही रास्ते में ले जाते समय किसान सुघड़पाल की मौत हो गई। सुघड़पाल की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी बूढ़े माता–पिता के साथ रहता था। परिवार के पालन पोषण के लिए किसान सुघड़पाल खेतों में काम और मजदूरी करता था। बूढ़े माता–पिता का अकेला सहारा था वह। अब उनका जीवन कठिन परिस्थितियों से यापन होगा।
ब्यूरो चीफ पंकज यादव की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |