जकार्ता में चार दिवसीय विनिर्माण इंडोनेशिया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला हुआ संपन्न।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 5 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। मैन्युफैक्चिंग इंडोनेशिया अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला जकार्ता में संपन्न हो गया है। चार दिवसीय इस व्यापार मेले में भारत से मात्र 40 इकाइयों का ही भाग लेने के लिए चयन किया गया था। इसमें ऑल इंडिया फोरम ऑफ एमएसएमई (एआईएफओएम) की 6 इकाइयों ने भाग लिया। एआईएफओएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर ने बताया कि इन सभी उद्यमियों के भारतीय डेलिगेशन का नेतृत्व एआईएफओएम के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार चौधरी ने किया जो कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर एमएसएमई के विशेषज्ञ है तथा पूर्व में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में वरिष्ठ अधिकारी रहे है।
श्याम सुंदर कपूर ने यह भी बताया कि एआईएफओएम के सदस्य इस व्यापार मेले में प्राप्त सफलता से अति उत्साहित है। उन्होंने यह भी बताया कि एआईएफओएम शीघ्र ही आईईएसएसए चेन्नई एवं हेंगओवर मैंसी, जर्मनी में आयोजित अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेलों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती ने एआईएफओएम के सदस्यों के साथ एक बैठक की तथा इंडोनेशिया से व्यापार करने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। एआईएफओएम के डेलिगेशन ने काडिन इंडोनेशिया नामक चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ भी बैठक की। व्यापार मेले में फरीदाबाद की इकाई टेसा माइक्रो एसपीएम प्रा. लि. के मालिक अशोक कुमार सेन, देवाशीष इंजीनियरिंग प्रोडक्ट एमएमपी के मालिक डी.के. मिश्रा, गौरव इंडस्ट्रीज के मालिक मनीष मल्होत्रा, आरवी इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के मालिक जय नायर ने भारतीय राजदूत को काफी सुझाव दिए।
फरीदाबाद के एक अन्य इकाई बेल्ज इंस्टूमैंट प्रा.लि.के मालिक अशोक नेहरा ने बताया की वे अगले वर्ष भी इस व्यापार मेले में भाग लेंगे। गाजियाबाद की इकाई बेसटेक इंजीनियरिंग प्रा.लि. के मालिक राजकुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें इस व्यापार मेले में उम्मीद से अधिक लाभ हुआ है। एआईएफओएम के राष्ट्रीय महासचिव एवं भारतीय दल के संयोजक अनिल कुमार चौधरी ने मेले के आयोजकों ईईपीसी इंडिया एवं भारतीय दूतावास के अधिकारियों का धन्यवाद किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |