एसडीएम ने यूरिया और डीएपी खाद की दुकानों का किया औचक निरीक्षण।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 6 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फरीदाबाद के एसडीएम परमजीत चहल ने यूरिया और डीएपी खाद की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया है।
एसडीएम परमजीत चहल ने महावतपुर में मैसर्ज हरिश खाद बीज भण्डार और ईशानी खाद बीज भण्डार की दुकानों पर औचक निरीक्षण के दौरान बन्द पाई गई।
एसडीएम परमजीत चहल ने सभी होलसैल व रिटेल/ डिलर्स को हिदायतें दी है कि वे अपनी पीओएस मशीन को खाद यूरिया और डीएपी के वास्तविक स्टॉक से मिलान करने के आदेश लिखित व वाटशैप व मौखिक रूप से भी दिए। यूरिया और डीएपी का पूरा विवरण और दुकानों में पीओएस मशीन व वास्तविक स्टॉक में कोई अनियमतता नहीं पाई जानी चाहिए । उन्हें हिदायत दी गई है कि वास्तविक स्टोक व पीओएस मशीन को अपडेट करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |