वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
😊 Please Share This News 😊
|
नजीबाबाद।
मंगलवार को कस्बा साहनपुर स्थित राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।मुख्य अतिथि हेमराज सिंह राजपूत ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया।आठ सौ मीटर सीनियर सेकंडरी बालक वर्ग की दौड़ में नकुल ने प्रथम,संजीव ने द्वितीय व ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सेकंडरी वर्ग की दौड़ में वंश, शानू व दीपांकर क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे।जूनियर वर्ग में अब्बास,अतुल व बिलाल विजयी रहे।चार सौ मीटर सीनियर सेकंडरी बालिका वर्ग में बेबी,सलोनी व मनीषा ने बाजी मारी।सेकंडरी वर्ग में प्राची,प्रीति व विनीता तथा जूनियर वर्ग में आंचल,अनीता व सपना को जीत मिली।दो सौ मीटर सीनियर सेकंडरी बालक वर्ग में विशाल,प्रियांशु व नकुल,सेकंडरी वर्ग में शहजान,राजा व हैप्पी,जूनियर वर्ग में बिलाल,कृष्ण कुमार व प्रियांशु प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।दो सौ मीटर सीनियर सेकंडरी बालिका वर्ग में बेबी, ईशा व रुपानी,सेकंडरी वर्ग में दीक्षा,ईशा,इकरा,जूनियर वर्ग में आंचल गरिमा रिफत विजेता रहे।सौ मीटर सीनियर सेकंडरी बालक वर्ग में नकुल,प्रियांशु,पंकज,सेकंडरी वर्ग में शहज़ान,हैप्पी व लक्की,जूनियर वर्ग में बिलाल,समीर व जुबेर खान तथा सीनियर सेकंडरी बालिका वर्ग में बेबी,रूमानी,मनीषा,सेकंडरी वर्ग में ईशा,मनीषा,अंजलि व जूनियर वर्ग में आंचल,नबीला,रिफत विजेता रहे।कुर्सी दौड़ में सीनियर सेकंडरी वर्ग में अंजलि,मनीषा,सुहाना,सेकंडरी वर्ग में शिफा,शामिया, लायवा,जूनियर वर्ग में अर्बीना,सना,शालू क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।निर्णायक मंडल में अरुण दीक्षित,अरविंद सिंह व रजनीश सागर रहे।कीड़ा अधिकारी अरुण राजपूत व संचालक प्रदीप कुमार रहे।प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने अंत में आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |