नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से अगवा करने के मामले में 6 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। थाना सदर बल्लभगढ़ प्रबंधक की टीम ने शादी की नियत से नाबालिग लडक़ी का अपहरण करने के मामले में 6 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाल किशन और कर्ण उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नंगला केशाई का रहने वाला है आरोपी वर्तमान में बल्लभगढ़ के गांव सीकरी में रहता है। आरोपी ने वर्ष 2016 में एक नाबालिग लडक़ी को शादी की नियत से भगाने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के समय आरोपी की उम्र 21 वर्ष थी और लडक़ी की उम्र 16 वर्ष थी। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2016 में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, आगरा, मथुरा व फरीदाबाद के कई स्थानों पर रेडकर तलाश किया गया था। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना पर बल्लभगढ़ के मलेरना रोड बाईपास से थाना सदर बल्लभगढ़ की मामले में गिरफ्तार किया गया है। लडक़ी को बल्लभगढ़ से बरामद कर महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम के द्वारा बयान कराए गए हैं जिसमें पोक्सो एक्ट इजाद की गई है। लडक़ी को लीगल एड के बयान कराने के बाद परिजनों के हवाले किया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |