विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कार्तिक शर्मा को न्यायपालिका में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दी बधाई।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 20 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद के मध्यमवर्गीय परिवार से निकले गुदड़ी के लाल कार्तिक शर्मा ने हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा वीरवार को गांधी कॉलोनी स्थित कार्तिक शर्मा सुपुत्र एडवोकेट स्व0 दिनेशचंद शर्मा के निवास पर पहुंची और ज्यूडिसरी में प्रथम स्थान हासिल करने पर उनको शुभकामनाएं दी। विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि कार्तिक शर्मा ने बहुत कम उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। हमें उन पर गर्व है और ज्यूडिसरी की तैयारी करने वाले युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्तिक शर्मा ने एलएलएम एवं ज्यूडिसरी के एग्जाम एक साथ पास किए हैं और इसके लिए उसने कोई कोचिंग भी नहीं ली। विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि कोरोना महामारी के दो वर्ष जहां, लोगों के जीवन में भयंकर त्रासदी लेकर आए, वहीं कार्तिक ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया। कार्तिक ने कोरोना पीरियड के दो वर्षों में सिर्फ पढ़ाई की और ज्यूडिसरी की तैयारी कर अपने परिवार एवं क्षेत्र को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। कार्तिक शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर अपनी मेहनत के बल पर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं और अब वह जज के रूप में अपनी सेवाएं प्रदेश को प्रदान करेंगे।
कार्तिक ने बताया कि वह अपने माता-पिता से प्रेरित होकर और उनके आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंचा है। मेरा आदर्श हमेशा मेरा परिवार रहा है। ज्यूडिसरी की तैयारी करने वाले युवाओं को संदेश देते हुए कार्तिक ने कहा कि ईमानदारी से अपने लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत करते रहेंए आप अपना लक्ष्य निश्चित रूप से प्राप्त कर लेंगे। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मुरारी लाल गर्ग एवं एडवोकेट कुनाल कांत मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |