मोबाइल चोरी का आरोपी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 19 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वसीम है जो फरीदाबाद के नंगला एनक्लेव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को देसी कट्टे सहित काबू किया था। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनआईटी थाने में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 4 दिन पहले सारण में रिया में स्थित एक मंदिर से दो मोबाइल फोन चोरी किए थे जिसका मुकदमा सारन थाने में दर्ज है। आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |