हम सबने यह ठाना है,नशामुक्त समाज बनाना है : आदर्श विद्या निकेतन कॉलेज, शाहबाजपुर।
😊 Please Share This News 😊
|
बिजनौर
हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार मुहिम के अंतर्गत आज दिनांक 15 अक्टूबर को आदर्श विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज शहबाजपुर, बिजनौर में युवाओं में बढ़ते नशे के विरुद्ध जागरूकता एवम संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया !कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह जी ने मुख़्य अतिथि हरवेंद्र राणा सयोंजक हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार और विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद शर्मा उप प्रधानाचार्य महात्मा गाँधी इण्टर कॉलेज मंडावर का स्वागत किया !हरवेंद्र राणा ने छात्रों को बताया कि ग़लत काम या ग़लत चीजों का सहारा आपको डरपोक व कमज़ोर बनाता है, समाज में आपकी निन्दा होती है इसलिए आपको इन ग़लत आदतों से स्वयं को भी बचाना है और अपने मित्रों और परिचितों को भी बचाना है !
सभी छात्रों और स्टाफ को नशे से दूर रहने के लिए संकल्प दिलाया !
कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह ने छात्रों को नशे से होने वाली जान लेवा बीमारियों के बारे में जानकारी दी और नशे से होने वाली आर्थिक और सामाजिक हानि के बारे में बताया !उप प्रधानाचार्य सुरेश चंद शर्मा जी ने छात्रों को उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार सुविधाओं के अभाव व धन की कमी में उन्होंने अच्छी शिक्षा और संस्कार ग्रहण किये हैं, उन्होंने छात्राओं को भी विशेष रूप से समझाते हुए कहा कि कल आप समाज में जो भी ज़िम्मेदारी निभाएं उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं क्योंकि परिवार और समाज में बेटियों के ऊपर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है !आर्य समाज सदस्य राजकुमार जी ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने व पढ़ाई और स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी दी !कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र, छात्राओं सहित देवेश राजपूत, संजीव चौधरी, अतुल कुमार, पूनम राजपूत, उपासना देवी, अर्चना देवी, विभा चौधरी, बबली राजपूत, स्वेता गुप्ता, साक्षी राजपूत, सुबोध कुमार राजपूत, गंभीर सिंह, संजय सिंह, ऋषिपाल सिंह, हेमेंद्र सिंह, आलोक पराशर, हितेश राजपूत, संदीप कुमार, राहुल कुमार, बबलेश कुमार आदि उपस्तिथ रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |