अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 28 सितम्बर (अरुण शर्मा)।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि कुमार नाम है। आरोपी वर्तमान में केएलजे अपार्टमेंट सेक्टर.77 का तथा स्थाई रुप उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव पूराअस्ता का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना बीपीटीपी के एरिया केएलजे सोसाइटी सेक्टर-77 से देसी कट्टे व जिंदा रोंद सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है, दोस्तों में हवाबाजी करने के लिए हरदोई उत्तर प्रदेश के बस स्टैंड किसी अनजान व्यक्ति से 3500 रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |