रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी और मानव सेवा समिति ने महिलाओं की नि:शुल्क मैमोग्राफी जांच की।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 1 सितम्बर (अरुण शर्मा)। रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी व मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को मानव भवन सेक्टर दस में 25 महिलाओं की मैमोग्राफी जांच निशुल्क की गई।
रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के अध्यक्ष सुनील खंडूजा व कार्यक्रम संयोजक सीमा मंगला ने कहा है कि महिलाओं के स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए मैमोग्राफी जांच बहुत जरूरी है। जांच से शुरूआत में ही अगर स्तन कैंसर का पता चल जाए तो उसका इलाज बहुत संभव है अत: 40 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को मैमोग्राफी जांच जरूर करानी चाहिए। रोटरी क्लब एनआईटी के सचिव अश्वनी झांब ने कहा है कि रोटरी क्लब एनआईटी इस तरह के 12 निशुल्क मैमोग्राफी जांच कैंप आयोजित कर रहा है। आगे के जांच कैंप ग्रामीण क्षेत्र, स्लम व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं के लिए लगाए जाएंगे। कैंप के सफल संचालन में रोटेरियन मनोज मंगला, महिला सेल चेयरमैन उषाकिरण शर्मा, राज राठी, सविता सिंघल, सरिता गुप्ता, शीतल लूथरा का सक्रिय सहयोग रहा। कैंप में समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, रोटेरियन रूपा खंडूजा, श्वेता झांब, विपन चंदा, सतीश अदलक्खा, वीरेंद्र मेहता, लव विज, रमा सरना मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |