सैन समाज फरीदाबाद द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों के सम्मान-समारोह का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 30 अगस्त (अरुण शर्मा)। सैन समाज फरीदाबाद द्वारा गांव झाड़सेंतली स्थित सैन चौपाल पर प्रतिभाशाली छात्रों के सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट में परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राएं को नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानेन्द्र कुमार सैन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह व जिला महामंत्री भाजपा फरीदाबाद मनोज बालियान विशेष रुप से उपस्थित थे। इसके बाद राजू प्रधान सैन समाज बल्लभगढ़ ने मास्टर ज्ञानेन्द्र को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा सैन समाज फरीदाबाद की पूरी टीम उपस्थित रहीं। श्री भगवान सिंह ने अपने वक्तव्य से बच्चों को मोटिवेट किया और उनको आगामी भविष्य में सफलता के गुण बताए। यहां पर देव कुमार लैक्चरार, एस एन सिंह रिटायर्ड अधिकारी एनटीपीसी, कैप्टन जय सिंह, हरियाणा, राजकुमार, प्रसिद्ध उद्योगपति नरेश सोर्यान, राजीव बालियान समाजसेवी, रविन्द्र सिद्धु एडवोकेट, सीमा सैन एडवोकेट, हुक्मचंद सैन, मोतीलाल सैन, सोनू सैन झाडसेतली, विनोद सैन, हरिशंकर, राजू प्रधान बल्लबगढ़, राकेश, ओमकार, गोपाल सैन, संजीव, अनिल धामा, सोनू सैन निवासी गौंच्छी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
इसके बाद सभी मास्टर ज्ञानेन्द्र कुमार व अन्य सम्मानित लोगों द्वारा सैन समाज के खेल व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों को शील्ड व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेट्रिक में क्रमश: पूजा पुत्री भंवरलाल, अंकुश पुत्र मनोज कुमार, कणिका पुत्री यशपाल व इन्टरमीडिएट में क्रमश: वंशिका पुत्री हरिनारायण, आरती पुत्री सुुशील सैन, संध्या पुत्री कमलसैन व अमित कुमार पुत्र सुधीर सैन को 5000 मीटर दौड स्टेट में गोल्ड व द्रोण पुत्र प्रमोद को ताइक्वांडो में सिल्वर मैडल लेने के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |