पशुपालन विभाग की टीम गोवंश का घर-घर जाकर कर रही टीकाकरण।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 27 अगस्त (अरुण शर्मा)। पशुओं में फैली वायरल बीमारी लम्पी स्किन डिजीज को लेकर पशुपालन विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है, मुख्यता गोवंश में फैलने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की टीम गोवंश का घर-घर जाकर टीकाकरण कर रही है इसी टीकाकरण अभियान के तहत आज गांव सदपुरा तथा नीमका में 200 गोवंश को टीके लगाए गए तथा पशुपालकों को इस बारे में बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। पशुपालन विभाग की टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर सत्येंद्र धनखड़ वीएलडी, राजबेल देसवाल वीएलडीए महेंद्र सिंह तथा स्टाफ सदस्य रिंकू, पवन, राहुल आदि ने टीकाकरण अभियान में सहयोग किया। पशुपालकों को जागरूक करते हुए वीएलडीए राजबेल देसवाल ने बताया कि मुख्यता: गोवंश में फैलने वाली लंपी स्किन डिजीज एक वायरल बीमारी है जो मक्खी, मच्छर, चिचड़ी, कीट आदि परजीवी के काटने से फैलती है तथा एक पशु से दूसरे पशु में बहुत जल्दी फैलती है, इसमें पशु के शरीर पर बहुत मोटी मोटी गांठे हो जाती है, जिन में मवाद पड़ जाती है तथा पशु को बहुत तेज बुखार होता है, पशु चारा खाना कम कर देता है। दूध उत्पादन बहुत कम हो जाता है प्रभावित पशु को कीटाणु नाशक दवाई लगानी पड़ती है तथा बीमार पशु को लगातार दवाइयां दी जाती है। टीकाकरण करते हुए उन्होंने सभी पशुपालकों से आह्वान किया कि वे अपने अपन पशु के पशु घर के आसपास साफ -सफाई रखें, मक्खी मच्छर जूं चिचड़ी से अपने पशु को बचाव के लिए पशु घर के आस-पास सवेरे शाम नीम के पत्तों का धुंआ करें और सभी पशुओं को खास तौर पर गोवंश को इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं बीमारी से प्रभावित पशु को एक-दूसरे से अलग रखें। किसी बीमार पशु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर ना जाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |