मांगें पूरी नहीं होने पर बिजली कर्मचारी हड़ताल पर जाने को होंगे मजबूर।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 24 अगस्त (अरुण शर्मा)। सरकार व निगम मेनेजमेंट ने कौशल रोजगार निगम को भंग कर ठेका कर्मियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाली, समान काम-समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगों का समाधान नहीं किया तो बिजली कर्मचारी हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।
यह चेतावनी ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के उप प्रधान व एसकेएस के राज्य प्रधान सुभाष लांबा ने बुधवार को बिजली कर्मचारियों की सब डिवीजन पर आयोजित गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यूनियन ने बिजली मंत्री की हठधर्मिता, बिजली अमेंडमेंट बिल 2022 के खिलाफ और कर्मचारियों की मांगों के प्रति मेनेजमेंट के घोर उपेक्षापूर्ण रवैए के खिलाफ 26 अगस्त से 15 नवंबर को सभी सर्किलों में आक्रोश प्रदर्शन कर बिजली मंत्री के पुतले दहन करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में 26 अगस्त को सर्कल आफिस सेक्टर 23 में आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर सभी सब डिवीजनों में गेट की जा रही है। बुधवार को पाली नंगला, सब अर्बन सेक्टर 58, ईस्ट सब डिवीजन सेक्टर-16ए और वेस्ट सब डिवीजन सेक्टर 19 में गेट मीटिंग आयोजित की गई। गेट मीटिंग को राज्य प्रधान सुभाष लांबा के अलावा ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, सर्कल सचिव राम चरण, बल्लभगढ़ इकाई के प्रधान रामकेश व सचिव धर्मेंद्र तेवतिया, ओल्ड इकाई के प्रधान करतार सिंह व देवेन्द्र त्यागी, ग्रेटर फरीदाबाद इकाई के प्रधान दिनेश शर्मा आदि ने संबोधित किया और कर्मचारियों से 26 अगस्त को सर्कल आफिस पर होने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी ने गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कौशल रोजगार निगम भंग करने, ठेका प्रथा समाप्त कर सभी प्रकार के ठेका कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम-समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाकर स्कीम को ठेका कर्मियों पर लागू करने, तकनीकी कर्मचारियों के साथ भेद भाव को समाप्त कर शिफ्टों में काम करने वाले सभी तकनीकी कर्मचारियों को शिफ्ट भत्ता देने, जोखिमपूर्ण काम करने वाले कर्मचारियों को पांच हजार रुपए जोखिम भत्ता देने, सभी तकनीकी एवं क्लरीकल स्टाफ को वर्दी देने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |