बहू ने सास और देवर का जीना किया दूभर, आत्महत्या की धमकी देकर करना चाहती है ब्लैकमेल। देवर देवरानी पहुँचे थाने।
😊 Please Share This News 😊
|
रजपुरा(संभल)
मामला जनपद संभल की गुन्नौर तहसील के थाना रजपुरा में लगने वाले गांव ब्यौरा का है,जहां एक महिला सास और देवर से पैसे ऐंठने के लिए देती है आत्महत्या करने की धमकी। जानकारी के अनुसार महिला का नाम मधु है। मधु ने गांव के ही कुछ लोगों से करीब 5 – 6 लाख रुपये उधार ले रखे हैं। महिला के पति कुंवरपाल की मृत्यु करीब एक वर्ष पहले हो चुकी है। महिला के पति के तीन भाई और हैं। मधु के ससुर ने मकान और जमीन का बंटवारा करीब 15 साल पहले ही कर दिया था। महिला अपनी बेटियों के साथ अलग मकान में रहती है जबकि उसकी बूढ़ी सास गंगा देवी अपने छोटे बेटे सत्यवीर के साथ रहती है।
जब मधु को उधार देने वाले गांव के लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो उसे चुकाने के लिए मधु ने अपने देवर और सास पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि या तो वे उसके द्वारा उधार लिया हुआ पैसा चुकाएं, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगी और उन्हें फंसा जाएगी। सत्यवीर का आरोप है कि उसकी भाभी आए-दिन उसके घर आकर उसकी बूढ़ी माँ और पत्नी के साथ मारपीट भी करती है। सत्यवीर का कहना है कि वे खुद ही गरीब हैं और किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में वो महिला का व्यक्तिगत लिया हुआ उधार का पैसा कैसे और क्यों चुकाएं।
सत्यवीर और उसकी पत्नी ने थाने जाकर महिला के खिलाफ तहरीर दे दी है।
रिपोर्टर-सत्येंद्र कुमार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |