केंटर ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
कैलादेवी(संभल)
जनपद संभल थाना कैलादेवी के नजदीक देर रात्रि टेंकर ने युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव गोहत निवासी स्वराज सिंह पुत्र हरद्वारी सिंह उम्र 32 बर्ष का खेत गवां सम्भल रोड पर सड़क के किनारे पर है। रविवार रात्रि को स्वराज अपने घर से खेत पर आवारा पशुओं की रखवाली करने के लिए गया था। देर रात्रि बह खेत की रखबाली कर रहा था तो देखा की आवारा पशु खेत की तरफ आ रहे हैं।यह देख वह पशुओं को दौड़ाने चला गया। पशुओं को दौड़ाते हुए वह शकरपुर की तरफ छोड़ कर बापस अपने खेत पर आ रहा था कि तभी अचानक गवां की तरफ से तेज रफ्तार से आयशर कैन्टर आ रहा था जिसने रोड क्रॉस करते समय स्वराज को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। कैन्टर चालक कैन्टर में तकनीकी खराबी होने के कारण कैन्टर को सड़क ही छोड़ कर फरार हो गया जिससे रोड पर जाम लग गया गया। किसी ने कैला देवी पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी नरेश कुमार मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर कैन्टर को रोड से हटवाकर थाने ले आये। उस समय देर रात्रि वहां किसी के न होने से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने आस पास के लोगों से जानकारी की तो पता चला की यह स्वराज सिंह पुत्र हरद्वारी सिंह गोहत का रहने वाला है तो सुबह करीब पांच बजे पुलिस ने परिवार वालो को सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी मधु कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। स्वराज के दो मासूम बच्चे बड़ा बेटा अर्पित उम्र तीन साल व छोटा बेटा विकास उम्र 8 महीने है। सोमवार की सुबह को हर जगह घर घर तिरंगा फहराया जा रहा था तब उस घर में कोहराम मचा हुआ था।
कैला देवी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।स्वराज के भाई नरेश ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्टर-सत्यवीर सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |