आदर्श गांव अटाली के सरकारी कन्या विद्यालय में हरियाणा स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

आदर्श गांव अटाली के सरकारी कन्या विद्यालय में हरियाणा स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन।

😊 Please Share This News 😊

        फरीदाबाद,13 अगस्त (अरुण शर्मा)। रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी आदर्श गांव अटाली के सरकारी कन्या विद्यालय में हरियाणा स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अरुआ, छांयसा, अटाली गांव, सोनीपत, नारनौल, दयालपुर, बहरौला, तिगांव सहित दर्जनभर से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबला सोनीपत व दयालपुर के बीच हुआ, जिसमें सोनीपत की टीम विजेता रही, जबकि दयालपुर उपविजेता रही। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने शिरकत करके खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने विजेता सोनीपत की टीम को 71 हजार रूपएए जबकि उपविजेता दयालपुर की टीम को 51 हजार रूपए की राशि ईनाम स्वरूप भेंट की। वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर बहरौला और नवादा की टीमें रही, जिन्हें 15-15 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। प्रतियेागिता में फस्ट रेडर सोनीपत के जयभगवान तथा फस्ट कैचर दयालपुर के कृष्ण रहे, जिन्हें 11-11 हजार रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी गई।
इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति पूरे देशभर में सबसे बेहतर है, यही कारण है कि हाल ही में बर्मिघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने दर्जनों मैडल जीतकर मनोहर सरकार की बेहतर खेल नीति पर अपने भरोसे की मोहर लगाई। उन्होंने कहा कि आज शहरों के साथ-साथ गांवों में खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। गांव-गांव में स्टेडियम बनवाए जा रहे है और खिलाडिय़ों को हरसंभव सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे खेल को खेल भावना से खेलें क्योंकि इससे मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही साथ ही साथ भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। इससे पूर्व कबड्डी आयोजन कमेटी सहित गांव के गणमान्य लोगों ने विधायक नयनपाल रावत का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर चौधरी गोवर्धन सिंह, मास्टर दलीप, शैलेेंद्र, ताराचंद, नफे सिंह, कर्मबीर, इंद्रजीत, मास्टर मुकेश, ब्रकभान फौजी, मास्टर जगनी, पंडित शीशपाल, भूपेंद्र, पदम, धर्मबीर, ऐदल, रवि, जोगेन्द्र, बदले सैनी, मास्टर संजीव, नरेंद्र, पूरन सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!