बार एसोसिएशन के एडवोकेट कु.दिनेश तोमर को मीडिया प्रभारी किया नियुक्त।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 29 जुलाई (अरुण शर्मा)। बार एसोसिएशन के प्रधान के.पी. तेवतिया ने सर्वसम्मति से एडवोकेट कु.दिनेश तोमर को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। प्रधान के.पी. तेवतिया ने कहा कि कु. दिनेश तोमर सोशल मीडिया पर हमेशा सतर्क रहते हैं व सभी अधिवक्तागण उनसे भली-भांति परिचित हैं। नवनिर्मित मीडिया प्रभारी कु. दिनेश तोमर ने प्रधान के.पी. तेवतिया व बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर बार ने जो तोहफा दिया है वह बहुत ही अमुल्य है व मैं दी गई इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष कुंवर दीपू सिंह रावत, संयुक्त सचिव आशीष अरोड़ा, ओ.पी. शर्मा पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा, पी.के. मित्तल, नरेंद्र अत्री, जे.पी. अधाना, सतीश तेवतिया, गोपाल दत्त, ओमवीर धनकड़, राजकुमार शर्मा, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र पाल गुर्जर, संजय तेवतिया, प्रेम दत्त शर्मा व अन्य युवा अधिवक्ता सुरेंद्र खौड़ीवाल, संजीव अत्री, आरती शर्मा, गौरव चपराना, सारिका नागर, हरीश भड़ाना, जुगल किशोर, हिमांशु तेवतिया, प्रशांत यादव, कुंवर राहुल पवार, अनुज शर्मा, सर्वेश कौशिक, सुभाष राणा, पवन पाराशर, अमित शर्मा, विपिन यादव, युधिष्ठर सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |