पुलिस की गुंडागर्दी! जब पत्रकार ने की पुलिस से दबंगों की शिकायत, तो दरोगा ने दे डाली पत्रकार को ही जेल में डालने की धमकी।

😊 Please Share This News 😊
|

रजपुरा(संभल)
मामला जनपद संभल के थाना रजपुरा का है। यहां जब रिपब्लिक हिंदुस्तान न्यूज़ के एडिटर इन चीफ राजेश राघव अपनी व्यक्तिगत कानूनी समस्या को लेकर दबंगों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे तो सहायता करने की बजाय जिजोड़ा पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा रामकुमार सिंह ने राजेश राघव को ही उठाकर बंद करने की धमकी दे डाली।
पूरी घटना की शुरुआत करीब 1 साल पहले हुई थी जब बबराला निवासी राजेश राघव की मां श्रीमती लज्जावती की रजपुरा थाने के अंतर्गत लगने वाले गांव शाहजहानाबाद में सड़क के किनारे छह विशे जमीन को दवंगों ने अपने खेत में मिला लिया। जब श्रीमती लज्जावती ने इसकी शिकायत गुन्नौर तहसील दिवस पर जिलाधिकारी महोदय और उप-जिलाधिकारी महोदय से की तो उन्होंने लज्जावती को जमीन की ठियावन्दी का केस डालने के लिए बोल दिया। श्रीमती लज्जावती ने तभी एसडीएम कोर्ट में ठियावन्दी का केस डाल दिया जिसकी पक्की ठियावन्दी करने का आदेश भी 13 जून,2021 को हो गया। इसके बाद कानूनगो, लेखपालों और पुलिस की टीम ने 17 जुलाई को ठियावन्दी करके जमीन के चारों ओर सीमेंट के खंभे लगवा दिए। 18 जुलाई को जब राजेश राघव और उनके भाई और माँ अपनी जमीन में नींव भरने गए तो दवंग लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और पक्की ठियावन्दी के बाद भी नींव नही भरने दी।
इसके बाद राजेश राघव और उनकी मां ने कई बार जिजोड़ा पुलिस चौकी और रजपुरा थाने जाकर पुलिस की सहायता मांगी लेकिन अब तक पुलिस ने कोई सहायता नहीं की है। सहायता करना तो दूर, जिजोड़ा पुलिस चौकी पर तैनात एस आई राम कुमार सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि अगर वे लोग नींव भरने गए तो उन्हें उठाकर बंद कर दूंगा। देखने वाली है कि जब पुलिस चौकी और थाने वालों का पत्रकारों के प्रति ऐसा रवैया है, तो आम आदमी के प्रति कैसा होगा ? और क्या पुलिस के लिए न्यायालय के आदेश का कोई महत्व नही है ? क्या श्रीमती लज़्ज़ावती की एक साल की कानूनी लड़ाई लड़ने और जीतने के बाद पुलिस का न्यायालय के आदेश का पालन कराने की कोई जिम्मेदारी नही बनती ? क्या एक साल तक न्यायालय के चक्कर काटने के बाद अब लज़्ज़ावती पुलिस चौकी और थाने के चक्कर काटेंगी ? श्रीमती लज़्ज़ावती ने अब न्याय के लिए मुख्यमंत्री के दरबार मे फरियाद करने का निश्चय किया है।
व्यूरो चीफ-पंकज यादव
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |