रेहडी पटरी वालों के परिवार के उतम स्वास्थ्य और अच्छे भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं का पत्र एवं स्वनिधि परिचय बोर्ड किये वितरित।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 22 जुलाई (अरुण शर्मा) भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर देश भर में 1 जुलाई से आगामी 14 अगस्त तक पथ विक्रेताओं के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के साथ ही पीएम स्वानिधि महोत्सव मनाया जा रहा है ।इस दिशा-निर्देश पर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा ने नगर निगम क्षेत्र के रेहडी पटरी वालों को भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय से प्राप्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेहडी पटरी वालों के परिवार के उतम स्वास्थ्य और अच्छे भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं का पत्र एवं स्वनिधि परिचय बोर्ड वितरित किये।प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर निधि योजना भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओ में से एक योजना है । कोरोना वैश्विक महामारी की अभूतपूर्व स्थिति में देश ने हमारी गरीब भाई-बहनों ने विशेषकर रेहडी, ठेला पटरी पर सामान बेचने वाले श्रमिक साथियों ने तमाम मुश्किलों के बावजूद अदभुत संयम औंर संघर्ष शक्ति दिखाई है ।
श्री मीणा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल के दौरान रेहडी पटरी वालों को स्वाभिमान से जीने का हक देने के लिए स्वनिधि योजना लागू की ।
स्वनिधि योजना के अन्तर्गत अभी तक 10743 रेहडी, पटरी, ठेला, खोखा वालों ने अपना पंजीकरण नगर निगम मे करवाया है । पंजीकरण करवाने वाले 2514 रेहडी पटरी वालों को बैंको के द्वारा 10-10 हजार रूपए का ऋण 7 प्रतिशत के अनुदान पर दिलवाये गये है। जिससे रेहडी पटरी वालों को अपना कारोबार शुरू करने में सहायता मिली है। पहले ऋण 10000 रूपए का भुगतान करने के बाद दूसरे चरणों में 163 रेहडी पटरी वालों को बैंको के द्वारा 20-20 हजार रूपए का ऋण भी दिलवाया गया है। इसके उपरान्त तीसरे चरण मे 50000 रूपए का ऋण भी दिलवाया जाएगा। पंजीकरण करवाने वाले रेहडी पटरी वालों को पेटीएम के कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण लगभग 2100 रेहडी पटरी वालो को दिलवाये जा चुके है । जो रेहडी पटरी वाले पेटीएम के माध्यम से प्रति माह 50-100 भुगतान लेने पर सरकार द्वारा 50-100 रू0 प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इस योजना से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी, सहायता के लिए द्वारका प्रसाद, नगर परियोजना अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |