स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ हरास्मेंट व विक्टिमाइज करने की शिकायत दर्ज !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 20 जुलाई (अरुण शर्मा)। सेक्टर-37 स्थित डीएवी स्कूल के अभिभावक देवेंद्र कुमार सिंह ने इस स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ उसकी बच्ची व उसकी पत्नी को नाजायज रूप से हरास्मेंट व विक्टिमाइज करने की शिकायत दर्ज कराके उचित कार्रवाई की मांग की है।
अपनी शिकायत में देवेंद्र सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी सेक्टर-37 स्थित डीएवी स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार को वह अपना टिफिन भूल गई थी उसे देने के लिए उसकी पत्नी स्कूल गई तो उसे गेट पर ही रोक लिया और बच्ची को टिफिन देने से मना कर दिया। उससे कहा गया कि वह कैंटीन में पैसे जमा करा दे वहीं से खाना मिल जाएगा। जब वह इस बारे में प्रिंसिपल से मिलने गई तो प्रिंसिपल ने उससे बुरा भला कहा, काफी डांट लगाई और उसको मानसिक रूप से हरास व विक्टिमाइज करते हुए स्कूल से नाम काटकर टीसी देने की धमकी दी। इस घटना से पत्नी व बेटी काफी मानसिक परेशानी में है। शिकायत में प्रिंसिपल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इस शर्मनाक घटना की निंदा करते हुए हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने पीडि़त अभिभावक द्वारा सराय थाना में दर्ज कराई गई शिकायत पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। मंच के लीगल सचिव एडवोकेट बीएस विरदी ने कहा है कि मंच ने अभिभावक द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत को चेयरमैन राष्ट्रीय बाल संरक्षण व अधिकार आयोग नई दिल्ली को भेज कर पीडि़त अभिभावक को न्याय दिलाने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |