जननायक जनता पार्टी के विधायक एवं पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली का पन्हेरा गांव के ग्रामीणों ने फूल माला और पगड़ी बांधकर किया स्वागत !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 18 जुलाई (अरुण शर्मा)जननायक जनता पार्टी के विधायक एवं पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने गांव पन्हेरा खुर्द स्थित दिगंबर कादियान के आवास पर जलपान कार्यक्रम में शिरकत की. मंत्री श्री बबली का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला और पगड़ी बांधकर स्वागत किया.उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में विकास की कोई भी कमी नहीं रहेगी जो मांगपत्र आज आप लोगों ने मुझे दिया है, चंडीगढ़ पहुंचने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा और अगर इसके अलावा और भी कोई काम है तो चंडीगढ़ के दरवाजे आप लोगों के लिए खुले हुए हैं और अधिकारियों को भी गांव के विकास संबंधित काम लिए अवगत कराते रहें।
गांव में पहुंचने पर मंत्री देवेंद्र बबली ने 12 साल खड़े होकर तपस्या करने वाले खड़े श्री महाराज से भी आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर तेजपाल डागर, तैयब हुसैन घसेडिय़ा, अनिल खुंटेला, भारत यादव, सुनील शास्त्री, प्रवीण त्यागी, नरेंद्र फौजी, प्रकाश रावत, दिगंबर कादियान, मास्टर इंद्राज, मास्टर अमीचंद, गोपाल शास्त्री, दिलीप कादियान, भरत सिंह, स्वराज सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |