जिले में आज मंगलवार को कोरोना वायरस के 39 मामले पॉजिटिव आए !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 12 जुलाई (अरुण शर्मा)। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति सर्कल फरीदाबाद द्वारा 27 जून 2022 को 14 सूत्रीय मांग पत्र अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी फरीदाबाद परिमंडल फरीदाबाद को दिया अधिकारियों की तरफ से कोई भी वार्ता वापस कार्यालय से किसी भी प्रकार पत्र नहीं मिला तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार एचएसवीपी कि दोनों यूनियनों के सैकड़ों कर्मचारियों ने अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करके अपने गुस्से को दौराया। कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान जब चढ़ गया तब कार्यालय में राजीव शर्मा अधीक्षक अभियंता मौजूद नहीं थे। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता राजू अधाना व खुर्शीद ने संयुक्त रूप से की जबकि संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव जिले सिंह ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए धर्मवीर वैष्णव सर्कल सचिव ने बताया कि अधिकारी जानबूझकर फील्ड स्टाफ की मांगों को अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में टीएमआर का लाभ डी सी आर जी में दिया जा रहा है जिसकी मुख्य सचिव हरियाणा व मुख्य प्रशासक पंचकूला की हिदायतें जारी हैं इसमें सभी दैनिक वेतन भोगी को उसकी रिटायरमेंट का लाभ दिया जाए। एचएसवीपी फरीदाबाद यह तानाशाही विल्प लेखाकार उसे देने में आना बना कर रहे हैं कर्मचारियों के मिलने वाले लाभ पर कुठाराघात करके उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं जो कर्मचारियों के साथ सरेआम अन्याय है जिसे फील्ड स्टाफ कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वीरेंद्र बेनीवाल व खुर्शीद ने कहा कि कर्मचारियों की जायज फिल्ड प्रमोशन पढ़ी हुई जो काफी दिनों लटकी हुई है उन्हें करने में विभाग को भी वित्तीय नुकसान नहीं है। ऐसे ऐसे ही विभाग द्वारा निर्मित भवनों मकानों की रिटायरमेंट नेकर के अरमान लाखों रुपए डकार कर व सरकार को चूना लगा कर अपनी जेब भर रहे हैं। दोनों नेताओं ने बताया कि विभागीय मकानों पर बाहरी लोगों का कब्जा जमा हुआ है कब्जा हटाकर सफाई कर्मचारियों को दिए जाएं जैसे पहले भी जिमखाना क्लब के कर्मचारियों को दिए गए हैं उसी तरह यूनियन मांग करती है, खंडहर में तब्दील हो रहे मकानों को बचाया जाए व उन्हें सफाई कर्मचारियों को अलर्ट किया जाए, इससे विभाग को आर्थिक लाभ होगा व मकानों की देखभाल भी समय पर होती रहेगी।
सभा में बोलते हुए राजू अधाना व धीरज चंदेला ने बताया कि मकानों में काम करने पर अधिकारियों का कहना होता है कि यह मकान एमसीएफ को हैंड ओवर कर दिए गए हैं लेकिन वह भी सीवर, पानी की समस्या को हल नहीं करते बरसात के मौसम में सेक्टर-7 की कॉलोनी में 3 फुट पानी सीवर का पानी जमा होकर आने जाने वालों की परेशानी बढ़ाता है।
मांगों का जिक्र करते हुए उदय राम को चार्ज मैन बनाना, बिल्डर से वर्क निरीक्षक, डब्ल्यू पी ए से डब्ल्यू पी ओ, माली से हेड माली बनाना, विभागीय मकानों में बने पानी के दफ्तरों की सफाई कराकर क्लोरीन आदि की फर्जी बिल तो बना दिए लेकिन सफाई आज तक नहीं हुई।
आज के प्रदर्शन को अन्य के अलावा ओम प्रकाश बघेल, संजय, उदय राम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, पलवल के कन्हैया, रघुवीर, पदम सिंह देशवाल, सोनू पाली, हवा सिंह, महेश शर्मा, रामकरण, महिला प्रधान राजवती, दयावती, कुसुम आदि ने प्रदर्शन को संबोधित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |