खेल परिसर सेक्टर-12 में कैम्प लगाकर फरीदाबाद और बडख़ल तहसील के नंबरदारों को वितरित किए गए स्मार्टफोन !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 12 जुलाई (अरुण शर्मा)। आज मंगलवार को खेल परिसर सेक्टर-12 में कैम्प लगाकर फरीदाबाद और बडख़ल तहसील के नंबरदारों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस कैंप की अध्यक्षता सीटीएम नसीब कुमार ने की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने नंबरदारों को 9 हजार रुपये की कीमत के स्मार्ट फोन देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत नंबरदारों को 9 हजार रुपये की धनराशि का ई-कूपन के जरिये स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि नंबरदार मोबाइल की स्टॉल पर जाकर अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्ट फोन ले सकते हैं। स्मार्ट फोन मिलने से नंबरदारों का काम आसान होगा।
जिला राजस्व अधिकारी बिजेन्द्र राणा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजस्व विभाग के काम बेहतर ढंग से वक्त पर पूरे किए जा सकेगें। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला में 423 नंबरदार हैं। फरीदाबाद और बडख़ल तहसील के नंबरदारों को स्मार्ट फोन देने के लिए यह कैंप लगाया गया है। इस कैम्प में आयोजित कैंप में 198 नंबरदारों ने भाग लिया है। जिला की अन्य तहसीलों के लिए भी कैंप आयोजित किए जाएंगे।
डीआरओ बिजेन्द्र राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नंबरदारों का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के हर नंबरदार को उनकी प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन देने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा था कि नंबरदारों को दिए जाने वाले यह स्मार्ट फोन ध्वनि संचार, संदेश भेजने, भूमि, फसलों का खराबा आदि की जीपीएस सुविधा के साथ तस्वीरें लेने और उन्हें सर्वर पर अपलोड करने और सरल, ई.गिरदावरी आपदा प्रबंधन आदि के तहत आईडी और पते सहित पूरा विवरण डालने में कारगर साबित हो रही है।
इस कैम्प में तहसीलदार नेहा सहारन, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार जय प्रकाश गर्ग, नायब तहसीलदार अजय कुमार व नीरज कुमार सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी तथा नम्बरदार उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |