महिला थाना प्रभारी निरीक्षक गीता व दुर्गा शक्ति की टीम ने महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में किया सराहनीय कार्य !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 11 जुलाई (अरुण शर्मा)। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों के साथ-साथ छात्र छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही महिलाओं के साथ साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को सबक सिखाने के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध में सराहनीय कार्य करते हुए बीते दो सप्ताह में 25 मनचलों को काबू करके अच्छा सबक सिखाया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में फरीदाबाद के रहने वाले लक्ष्मण, विक्रम, उमेश, विनय कुमार, राहुल, गौरव और रवि के नाम का शामिल है। इन आरोपियों को सेंट्रल एरिया में स्थित विद्यालय, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर महिला व छात्र छात्राओं से छेड़छाड़ करते हुए काबू किया गया है। कुछ मनचलों को मौके पर हिदायत लेकर तथा अपराध के बारे में सजा के प्रावधान के बारे में जागरूक किया है। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार महिला पुलिस कर्मी सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर वहां पर छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर निगरानी रखती हैं। सादी वर्दी में तैनात इन महिला पुलिस कर्मियों से थोड़ी दूर पर ही दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रहती है। यदि कोई भी लडक़ा सादी वर्दी में मौजूद महिला पुलिस कर्मियों या किसी अन्य लडक़ी के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ करता है, भद्दे कमेंट पास करता है या उनका पीछा करता है तो थोड़ी दूरी पर ही मौजूद दुर्गा शक्ति की टीम को इशारा करके मौके पर बुलाया जाता है और वहीं पर आरोपी को मौके से दबोच लिया जाता है। आरोपियों में ज्यादातर आवारा किस्म के लडक़े या कॉलेज में पढऩे वाले छात्र शामिल होते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |