व्यापारियों के लिए फिर खुला पोर्टल, सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 7 जुलाई (अरुण शर्मा) प्रदेश की भाजपा सरकार ने व्यापारियो को तोहफा देते हुए पोर्टल को दोबारा 90 दिन यानि 3 महीने के लिए खोल दिया गया है। फरीदाबाद के सभी लीज होल्डर व्यापार वर्ग के सरकार के इस फैसले से बेहद उत्साहित हैं।
बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा से बीते कुछ दिन पहले फरीदाबाद के अलग-अलग कोनों से व्यापार मंडल के प्रधान राम जुनेजा एवं उनकी तमाम टीम उनके निवास स्थान पर मिलने आई थी।
उन्होंने विधायिका को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें पोर्टल को दोबारा आरंभ करवाए जाने की मांग की गई थी। इस बाबत विधायिका सीमा त्रिखा ने स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता से मुलाकात की और उनके समक्ष व्यापारियों की समस्या रखी।
सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष भी व्यापारियों के इस मुद्दे को रखा, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जनता की मांग पर पोर्टल को दोबारा आरंभ कर दिया जाएगा। उसी कड़ी में हरियाणा के विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पोर्टल को दोबारा 90 दिन यानि 3 महीने के लिए तक खोल दिया है।
विधायिका सीमा त्रिखा ने इस बाबत सभी व्यापारी वर्ग के भाइयों से अपील की, कि सभी संबंधित दस्तावेज तैयार कर लें और जल्द से जल्द जमा कराएं और अपना मालिकाना हक लें। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी होने वाली है और यह 90 दिन यानि 3 महीने तक जारी रहेगी।
सरकार द्वारा इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता का दिल की गहराइयों से तमाम व्यापार वर्ग के साथियों की ओर से धन्यवाद प्रकट किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |