शिरडी साईं बाबा मंदिर सोसायटी में धूमधाम से किया गया सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 3 जुलाई (अरुण शर्मा)। शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी साईधाम फरीदाबाद के प्रांगण में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 11 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे बर्तन, कपड़े, बिस्तर, बैड, गैस चूल्हा, सिलाई मशीन इत्यादि दिया गया। शादियां संपन्न होने के बाद वर-वधु के सभी परिजनों के लिए भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई। सभी दूल्हा दुल्हनों के परिजनों ने साईं धाम के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की। सामूहिक विवाह एवं साई सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन अशोक कन्टूर, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी 3011 का स्वागत अंगवस्त्र पहना कर किया गया। उन्हें साई धाम के कार्यों की प्रशंसा की नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके और परिवार को बोझ लगने वाली कन्याओं के प्रति समाज का दृष्टिकोण भी बदले। साथ ही उन्होंने कन्याओं के माता-पिता को संदेश देते हुए कहा कि वे अपनी कन्याओं का विवाह 21 वर्ष की आयु से पहले ना करें ताकि वे विवाह के समय शारीरिक, शैक्षिक व मानसिक रूप से स्वस्थ अवस्था में हों। कार्यक्रम का संचालन संदीप सिंघल ने सुचारू रूप से किया।
इस अवसर पर शिरजा वेलफेयर सोसायटी, रोटेरियन मनोहर पुनयानी, रोटेरियन सुनील खंडूजा, वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एण्ड न्यूट्रिशन, सेक्टर 16ए फरीदाबाद, रोटेरियन विनय भाटिया, रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन, रोटेरियन बलराज गोयल, रोटेरियन मुनीष शर्मा, रोटेरियन रवि गुगनानी, रोटेरियन देवेन्द्र गर्ग, रोटेरियन योगेश अग्रवाल, ईशा गुप्ता लायंस क्लब आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |