वाहन चोरी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 2 जुलाई (अरुण शर्मा)।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रफीक उर्फ रफी है जो नूंह जिले के जेमत गांव का रहने वाला है। आरोपी का नाम चोरी के 2 मुकदमों में शामिल है जिसमें से एक मुकदमा पुलिस थाना मुजेसर तथा एक पुलिस थाना सेंट्रल का शामिल है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित समयपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक आदतन चोर है जो पहले भी चोरी के कई मुकदमों में फरीदाबाद व दिल्ली में जेल की सजा काट चुका है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |