भारतीय किसान यूनियन का धरना 55वें दिन भी जारी।
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला(संभल)
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली का धरना आंदोलन 55 वें दिन भी जारी रखते हुए राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषि पाल सिंह यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय महापंचायत का आयोजन मंडी समिति बबराला में किया गया। 22 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान समाधान की मांग पर अड़े रहे। तहसील प्रशासन की वार्ता विफल रहने पर धरना ज़ारी रखा गया। समस्याओं से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता का कार्यक्रम तय किया गया है जो जिलाधिकारी समल की अध्यक्षता में होना तय किया गया है। पंचायत को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी,तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पंचायत में राजपालसिंह यादव,आर पी सिंह यादब,सतीश चन्द्र यादव,जयबीर सिंह,सूरजपालसिह,देवेन्द्र सिंह, रामौतारसिह,कालीचरण सिंह, मोहनसिंह,वीरेश सिह,जयप्रकाश यादव,धर्मपाल बासुदेव,शन्नु भाई, अवधेश गोविंदराम,केदारी सिंह, दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद थे।
जिला रिपोर्टर- सत्येंद्र कुमार ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |