राज्यसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद विजयी होने पर ब्राह्मण सभा ने लड्डूू बांटकर खुशी मनाई !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर-12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर राज्यसभा परिणाम में कृष्णलाल पंवार व कार्तिक शर्मा के विजयी होने पर लड्डूू बांटकर खुशी मनाई। दोनों चुने हुए सांसदों को सभी के हितों का ध्यान रखना होगा। इनका कार्यकाल जनमानस की भलाई करने में गुजरे भविष्य सुखद हो। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं सूरज प्रकाश, पं संजय पाराशर, पं ओमबीर, पं रामजीलाल, पं शंकर, पं रामानुजन, पं रोहित, पं श्रवण, पं दीपक, पं मोहन सहित अन्य उपस्थित रहे।
व्यूरो चीफ -अरुण शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |