गाज़ियाबाद- सूदखोरों द्वारा प्रताड़ित युवक ने मौत को लगाया गले ।
😊 Please Share This News 😊
|
सूदखोर कर रहे थे प्रताड़ित, तंग आकर युवक ने की आत्महत्या।
घटना जनपद गाज़ियाबाद के थाना विजयनगर की है। चौकी बाईपास क्षेत्र के भीम नगर, गली नंबर 10 में रहने वाले ललित पाल ने कुछ साल पहले कुछ पैसे उधार लिए जिसके व्याज के रूप में वह अब तक मूल कर्ज का करीब 4 गुना बापस भी कर चुका था लेकिन कर्ज देने बालों का व्याज पर व्याज इतना हो जाता है कि निम्न-मध्यम वर्ग के लोगों को इसे चुकाना मुश्किल हो जाता है। उनके पास सिर्फ दो ही रास्ते बचते हैं। या तो बे अपना घर बेचकर कर्ज देने बाले का कर्ज चुकाएं या आत्महत्या कर लें। विजयनगर के रहने बाले ललितपाल को भी कर्जदाताओं से परेशान होकर मौत को गले लगाना पड़ा। आत्महत्या करने से पहले उसने सुसाइड नोट में अपने दर्द और मजबूरियों को बताते हुए उन कर्ज देने बालों के नामों का भी उल्लेख किया है जो उसकी मौत की वजह बने। कर्जदाताओं ने ललित पाल को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि 12 तारीख को उसने आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया और गले मे फांसी का फंदा लगा लिया। जब उसके परिवार बालों ने उसे फंदे से उतारा, तब उसकी सांसे चल रही थीं। ज़िन्दगी की आस में परिवार ने उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां उसने कल 16 तारीख ज़िन्दगी को अलविदा कह दिया। उसकी मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी और सैकड़ों की संख्या में लोग विजयनगर थाने पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की।
ललितपाल के परिवार बालों और आस-पास के लोगों का कहना है कि सूदखोर उसे काफी दिनों से परेशान कर रहे थे जिसकी उसने पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नही लिया जिसका नतीजा आज ललितपाल की मौत के रूप में सामने आ गया।
सुसाइड नोट में ललितपाल ने अपनी माँ, वहन, पत्नी और बच्चों का भी जिक्र किया है और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिवार बालों की देख-रेख करने की गुजारिश की है।
व्यूरो चीफ संतोष दुवे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |