56 दिनों से लापता सिपाही की लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट !
😊 Please Share This News 😊
|
गुन्नौर(संभल)
गुन्नौर थाने में तैनात कांस्टेबल लगातार 56 दिन से गायब होने को लेकर भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुन्नौर में तैनात सिपाही शक्ति गुलिया थाने में सूचना दिए बिना ही 56 दिन से लगातार गायब रहने के उपरांत घर नही पहुँचा जिससे उसके परिवारीजन हैं। गुमशुदा सिपाही के भाई ने मंगलवार को गुन्नौर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है । वही कांस्टेबल शक्ति गुलिया को लगातार गायब रहने पर इस संबंध में पूर्व थाना प्रभारी रामवीर सिंह के द्वारा इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया था।
गुन्नौर थाने में तैनात कांस्टेबल शक्ति गुलिया पुत्र नरेश कुमार आववाली मजरा इहिया थाना झिंझाना जनपद शामली का मूल निवासी था । कांस्टेबल शक्ति गुलिया ने 29 मई 2021 को और थाने में अपनी आमद कराई थी। वहीं अचानक वह 8 मार्च, 2022 को थाने में बगैर सूचना दिए ही गायब हो गया। उसके गायब होने पर पूर्व थाना प्रभारी रामवीर सिंह के द्वारा लगभग 10 तारीख को ही सिपाही के गायब होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी। वही 56 दिन से लगातार गायब चल रहे कांस्टेबल का फोन लगातार स्विच ऑफ आने को लेकर परिवार के लोगों में घबराहट पैदा हो गई। इसी को लेकर को लेकर मंगलवार को परिवारजनों ने गुन्नौर थाने में पहुंचकर शक्ति गुलिया के गायब होने की जानकारी की।
वही सिपाही के तहेरे भाई दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने गुन्नौर कोतवाली में भाई के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
इस संबंध में गुन्नौर थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल पूनिया ने बताया कांस्टेबल के भाई के द्वारा पता चला है कि 8 मार्च 2021 से गायब कांस्टेबल शक्ति पुलिया पहले भी इसी तरह गायब होने के बाद राजस्थान में ओम शांति सत्संग में रहा था। कांस्टेबल शक्ति पुलिया आध्यात्मिक व्यक्तित्व का व्यक्ति है । तहेरे भाई दीपक कुमार की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।अभी तक कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना घटने की आशंका नहीं जताई गई है।
डायरेक्टर कप्तान सिंह तोमर की कलम से।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |