दो बार मुकदमा दर्ज होने पर भी नही हुई कोई कार्यवाही !
😊 Please Share This News 😊
|
संभल
रजपुरा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत गवाँ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रीना ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल को सील करते हुए 24 अगस्त 2021 को नोडल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा मुकद्दमा दर्ज किया गया l था दबंग अस्पताल संचालक ने अगले दिन ही अवैध अस्पताल की सील तोड़कर अस्पताल पुन: संचालित कर लिया था l मुकद्दमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने राहत की झप्पी दे दी l राहत की झप्पी मिलते ही उक्त दबंग अबैध अस्पताल संचालक झोलाझाप डॉoएच एस प्रजापति ने एक महिला का पेट चीर दिया l जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी l ये मामला 17 फरवरी का है l स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉo विरास यादव ने कार्यवाही करते हुए अवैध अस्पताल को सील कर मुकद्दमा पंजीकृत करा दिया l एक महीना बीतने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की l काश पुलिस ने पहली बार के मुकद्दमे में विधिवत कार्यवाही की होती तो शायद किसी के जीवन से झोलाछाप नही खेल पाता l अगर ऐसे ही गांधी छाप का खेल चलता रहा तो इस स्थिति में झोलाझाप डॉo लोगों के जीवन से खेलते रहेंगे l
इस पर जब गवां चौकी इंचार्ज से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि इन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नही होती।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |