संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक ने मौत को गले लगाया ।
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2021/09/20210910_175815.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20231010-WA0383.jpg)
जनपद संभल के गांव हीरापुर इटउआ में एक दर्दनाक घटना घटित हो गई है जिसकी कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जनपद संभल के गांव हीरापुर इटउआ में मनोज ने प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली। मनोज के पिता जमुना सिंह गांव इटउआ के निवासी है। गांव के ही लड़के अजय पुत्र भारत पर गांव मेउआ के रहने वाले नरेश की लड़की भगाने का आरोप है।मृतक मनोज भारत सिंह का मित्र था किंतु गांव के ही कुछ लोग प्रदीप, गंगाशरण पुत्र गण सूरजपाल,कल्याण, कमल सिंह, पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग काफी दिनों से मनोज को प्रताड़ित कर रहे थे तथा 07/9/2021 को समय करीब 5:00 बजे उपयुक्त लोगों ने उसे मारा-पीटा और दिनांक 08/09 2021 को पुलिस को सोंप दिया। पुलिस ने उससे काफी पूछताछ की। परिजनों का आरोप है कि दो-तीन दिन से लगातार उसे कोतवाली बुलाया जाता था और पूछताछ के बाद शाम को उसे छोड़ा जाता।कल शाम को जैसे ही मनोज घर आया तो गांव के ही उक्त लोगों ने उससे पुनः मारपीट शुरू कर दी और बेइज्जत किया। मृतक मनोज ने प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर रात्रि में किसी समय आत्महत्या कर ली।मृतक मनोज के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उसी को प्रताड़ित किया। मृतक मनोज के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
लोकेश भारद्वाज की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |