धम्म भूमि श्रेष्ठ जीवन के लिए एक आंदोलन !
😊 Please Share This News 😊
|
धम्म भूमि श्रेष्ठ जीवन के लिए एक आंदोलन ।
गुन्नौर से तीन उपासक पहुंचे ध्यान साधना करने ।
उपासकों ने हौसला अफजाई करते हुए किया विदा ।
गुन्नौर।(संभल)
भारत के बौद्धो के धम्म गुरु भिक्कू डॉक्टर करुणा शील राहुल के कुशल नेतृत्व में दस दिवसीय सामणेर पब्बजा व ध्यान साधना/ विपस्सना शिविर 1 सितंबर से 12 सितंबर तक आशीर्वाद पैलेस, जारखी रोड टूंडला जनपद फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) मे होने जा रहा है। जिसमें जनपद संभल के तहसील गुन्नौर के नगर गवां से गिरेन्द कुमार बौद्ध, गांव करकोरा से पाती राम बौद्ध, नगर गुन्नौर से मोतीलाल बौद्ध एडवोकेट साधना शिविर में गये। जिसको लेकर उपासक उपवासिका आज दिन बुधवार को प्रात 8:00 बजे अंबेडकर पार्क बुद्ध विहार बबराला में एक गोष्ठी के रूप में एकत्र हुए जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर सतीश प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने विपस्सना को जा रहे उपासकों का सम्मान करते हुए हौसला अफजाई की तथा सर्वप्रथम भंते संगपाल को पुष्प देकर सम्मान करते हुए भारत रत्न बौधिसंत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विपस्सना को जा रहे उपासकों का पुष्प माला पहनाकर व पुष्प देकर विपस्सना के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सतीश प्रेमी के साथ ही सत्यवीर आनंद बौद्ध एडवोकेट उर्फ धंम्म ज्योति, मोतीलाल बौद्ध, गिरेंद्र कुमार बौद्ध, पातीराम बौद्ध, हरपाल सिंह बौद्ध, डॉक्टर बीआर किशोर बौद्ध, रामकिशोर बौद्ध, डॉ वासुदेव बौद्ध, लक्ष्मी बौद्ध, सुखदेव बौद्ध, साकू बौद्ध, सभासद रामौतार बौद्ध रिंकू सागर बौद्ध, चुन्नीलाल बाबूजी, डॉ भानु प्रकाश बौद्ध आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |