जुगलकिशोर इंटर कॉलेज में मनाया गया ‘बालिका सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम’ !
😊 Please Share This News 😊
|
गवां(संभल)आज जुगलकिशोर इण्टर कॉलेज “नारी सशक्तिकरण-2021″ के अन्तर्गत कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए””बालिका सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम”” का आयोजन किया गया।बालिकाओं को उनके अधिकार,सम्मान,और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई तथा समाज में उनकी भूमिका और उनके दायित्वों के महत्त्व को विस्तार से समझाया गया। इस कार्यक्रम में “राष्ट्रीय सेवासदन इण्टर कॉलेज,भकरौली के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, जुगलकिशोर इण्टर कॉलेज,गवाँ के प्रधानाचार्य श्री संजीव वर्मा, उप- प्रधानाचार्य श्री परमेशाशीष दीक्षित, देवेश कुमार , गोविन्द आर्य ,एवं अन्य सम्मानित अध्यापक गण उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार,सम्मान एवं सुरक्षा के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा समाज मे उनकी भूमिका और महत्व को विस्तार से रेखांकित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |