संभल मे भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल !
😊 Please Share This News 😊
|
◆◆◆मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें 5 की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए बहजोई सीएचसी भेज दिया गया और गंभीर घायलों को मुरादाबाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। घटना बहजोई थाना क्षेत्र के गांव लहरावन के नजदीक की है।
मामला देर रात करीब एक बजे का है, जब बारात से लौट रही बस के टायर मे पंचर हो जाने की बजह से पहिया बदलने के लिए ड्राइवर ने बस को लहरावन गांव के नजदीक सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। तभी पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने बारातियों से भरी सड़क किनारे खड़ी बस मे जोरदार टक्कर मार दी जिसमे 7 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना जब बहजोई थाने को हुई तो थाना प्रभारी तुरन्त टीम के साथ मौके पर पहुँचे और आला अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुँच गए और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। घटना की सूचना मिलते ही खुशियां मातम मे बदल गयी और मृतकों के परिवारीजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
बारात धनारी थाना क्षेत्र के गांव छपरा से चंदौसी कोतवाली के सीता आश्रम गयी थी। बाराती देर रात शादी समारोह से बापस छपरा लौट रहे थे जब ये हादसा हो गया। मृतकों के नाम वीरपाल पुत्र ओमकार(60), हप्पू पुत्र रामसिंह(35), राकेश पुत्र रूपसिंह(30), छोटे पुत्र राजपाल(40), विनीत पुत्र नेत्रपाल(30), अभय पुत्र रामबाबू(18), भूरे पुत्र राजपाल(25)हैं।भूरे को छोड़कर सभी छपरा के रहने बाले हैं जबकि भूरे गांव कौआखेरा का रहने बाला था ।◆◆◆
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |