श्रीलंका दौरे के लिये टीम का ऐलान, शिखर धवन रहेंगे कप्तान ।
😊 Please Share This News 😊
|
नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. वहीं भुवनेश्वर कुमार का उपकप्तान बनाया गया है. दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, जिनमें देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम को भी पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है. वहीं मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है. वरुण चक्रवर्ती को एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पहले भी दो बार इस गेंदबाज का नाम टीम इंडिया में शामिल किया गया है लेकिन खराब फिटनेस के चलते वो अबतक डेब्यू नहीं कर सके. बड़ी खबर ये भी है कि राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच होंग।.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |