यूपी- कई जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट!
😊 Please Share This News 😊
|
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार समय से पहले मानसून आने वाला है. प्री-मानसून बारिश शुरू हो गई है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ 62 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी जिलों में बारिश का मौसम बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, गोंडा, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, मैनपुरी, बदायूं, कासगंज, एटा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, सहारनपुर, शामली बागपत, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर तथा इसके आसपास जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |